६७क१
न्यायालय उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर
मुकदमा नंबर सन 2022ई
1बुद्धन पुत्र मुराली निवासी ग्राम लट्ठूडीह परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर।
प्रार्थी
बनाम
1ग्राम सभा लट्ठूडीह जरिए प्रधान ग्राम सभा लट्ठूडीह परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर।
प्रति प्रार्थी
दरखास्त प्रार्थी प्रार्थिनी गण हस्ब दफा 67 क (1) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता
________________________________________________
1 यह कि प्रार्थी प्रार्थिनी गण प्राचीन निवासी ग्राम जसदेवपुर परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर के हैं।
2 यह कि तफसील जैल आराजी में प्रार्थी प्रार्थिनी गण का आवासीय मकान रसोई किचन शौचालय आंगन हैंडपंप चूल्ह चाकी द्वारबैठाका मडई झोपड़ी टीन शेड नाद चरन चारा मशीन गोबर गोईठा घूर चहार दिवारी बाउंड्री आदि कायम जमाना पूर्वज काल चकबंदी दौरान से चला रहा है। जिसमें प्रार्थी प्रार्थिनी गण अपने परिवार सहित रहता सहता उठता बैठता पशुओं को खिलाता पिलाता अपने घर गृहस्ती का संपूर्ण कार्य करता सरो समान को रखता आदि बिना रोक-टोक के चला रहा है ।
3 यह कि तफसील जैल आराजी संपूर्ण रूप से प्राचीन आबादी के रूप में है जिसमें कृषि कार्य नहीं होता जो अकृषिकभूमि है।
4 यह कि तफसील जैल आराजी एवं उसमें स्थित तमाम चीजों के स्वामी एवं अधिपत्यभोगी प्रार्थी प्रार्थिनी गण है अन्य कोई नहीं है।
5 यह कि तफसील जैल आराजी एवं उसमें स्थित तमाम चीजों से ग्राम के किसी अन्य व्यक्ति या ग्राम सभा से कोई वास्ता सरोकार नहीं है और न ही उनका किसी हैसियत से तफसील जैल आराजी पर कब्जा दखल ही है।
6 यह कि प्रार्थी प्रार्थिनीगण ने उद्धरण खतौनी लिया तो ज्ञात हुआ कि तफसील जैल आराजी पर गलत इंद्राज "बंजर" के खाते में चला रहा है जिससे प्रार्थी प्रार्थिनी गण को सख्त हकतलफी है।
7 यह कि प्रार्थी प्रार्थिनी गण ने प्रति प्रार्थी व हल्का लेखपाल से कहा व कहलवाया कि तफसील जैल आराजी पर गलत इंद्राज "बंजर" निरस्त करके प्रार्थी प्रार्थिनी गण के नाम अकृषिक भूमि आबादी शिर्वध्दो दर्ज करा देवें लेकिन वे सुनवा नहीं होते और हिला हवाली कर रहे हैं।
8 यह कि प्रार्थी प्रार्थिनी गण अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति सामान्य जाति के अत्यंत निर्धन भूमिहीन कृषक मजदूर ग्रामीण शिल्पकार है किसी प्रकार से कृषि मजदूरी पशुपालन आदि करके अपने परिवार का गुजर बसर व पालन करते हैं।
9 यह कि न्यायहित में तफसील जैल आराजी पर अंकित गलत इंद्राज बंजर नवीन परती श्रेणी निरस्त करके प्रार्थी प्रार्थिनी गण के नाम अकृषिक भूमि श्रेणी 6(2) आबादी अंकित किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर तफसील जैल आराजी पर ग्राम सभा बंजर नवीन परती श्रेणी का नाम निरस्त करके प्रार्थी प्रार्थिनी गण के नाम अकृषिक भूमि श्रेणी 6(2) आबादी अंकित किया जाए ताकि न्याय हो।
तफसील आराजी
______________
आराजी नंबर रकबा मौजा परगना तहसील जिला
प्रार्थी
बुद्धन पुत्र मुराली
निवासी ग्राम लट्ठूडीह
परगना व तहसील मुहम्मदाबाद
जिला गाजीपुर
दिनांक
मोबाइल नंबर
Comments
Post a Comment